देश की राजधानी में कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू रफ्तार जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 28867 नए मामले आए हैं. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आए सबसे ज्यादा कोरोना मामले है, इससे पहले सबसे अधिक 20 अप्रैल को 28395 केस आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 31 मरीजों की मौत हुई है. शहर में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 फीसदी हो गई है.
क्या है दिल्ली का हाल
दिल्ली में बुधवार को 27561, मंगलवार को 21259, सोमवार को 19166, रविवार को 22751, शनिवार को 20181, शुक्रवार को 17335 और गुरुवार को 15097 केस की पुष्टि हुई थी. इस समय शहर में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 94,160 है, जो करीब साढ़े 8 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 1 मई को 96,747 सक्रिय मरीज थे. दिल्ली में 25,271 मरीजों की अब तक कोरोना से मौत हुई है.
पिछले चार दिनों में सात बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम आयु के थे. कोविड के कारण अपनी नौ महीने की बेटी को खोने वाले सुनील कुमार (बदला हुआ नाम) ने कहा, ”हमें नहीं पता कि कैसे हमारी छोटी सी बच्ची संक्रमण की चपेट में आ गई. ना ही मैं और ना ही मेरी पत्नी संक्रमित हैं.”