इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और जल्द ही भारत में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें और कम हो सकती है. देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने पेट्रोल-डीजल (Diesel Price Today) के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं.
कच्चे तेल में गिरावट
आपको बता दें आज डब्लूटीआई क्रूड (WTI crude) 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 80.37 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.61 फीसदी फिसलकर 81.67 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
- कोलकाता में पेट्रोल का रेट 104.67 रुपये और डीजल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है.
- इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है.
भारतीय बाजारों में भी आ सकती है गिरावट
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लगातार तीसरे हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से भारत में जल्द ही पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद है. ब्रेंट क्रूड की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल से फिसलकर 81 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इस तरह की विदेशी बाजारों में गिरावट जारी रही तो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी पेट्रोल सस्ता हो सकता है.