राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता काफी जहरीली होती जा रही है. राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर कई गुना बढने की संभावना है.प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, घुटन, गले और नाक में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं.
दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी 39 वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्रों में से अधिकतर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 372 था. फरीदाबाद (412), गाजियाबाद (461), ग्रेटर नोएडा (417) और नोएडा (434) में भी बृहस्पतिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। तस्वीरें अक्षरधाम इलाके की हैं। pic.twitter.com/uAqPqz0GkB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अभी तक का सबसे कम तापमान है. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सफदरजंग एयरपोर्ट पर दृश्यता स्तर गिरकर 600 से 800 मीटर तक हो गया.