दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य में बारिश से होने वाली घटनाओं में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है.
राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में धीमा पड़ने के बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है.मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आज शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है.
Tamil Nadu | Incessant rain causes water-logging at several parts of Chennai pic.twitter.com/Wu3wruFKbG
— ANI (@ANI) November 11, 2021
इस वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के विस्तृत क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ खास इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ मध्य दर्जे की बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 14 नवंबर के बीच तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि तमिलनाडु के कुछ इलाकों, पुडुचेरी और कराईकल में गरज और बिजली चमकने की संभावना है.