राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन AQI बेहद खराब रहा श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार को जहां एक्यूआई 303 था वहीं कल ये बढ़कर 314 हो गया. वहीं आज इसके और भी ज्यादा बिगड़ने की संभावना है. वहीं इसका असर दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बुलंदशहर में भी देखने को मिला. यहां भी AQI बेहद खराब रहा.
प्रदूषण में बढ़ेगी पराली जलाने की हिस्सेदारी
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक आज से दिल्ली की हवा और भी ज्यादा जहरीली होने लगेगी. आज भी एक्यूआई के बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं. इसकी वजह पराली जलाना भी है. दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी आठ फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी तक होने की संभावना है.
दो दिन में और खराब होगी हवा
वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक आज हवा पंजाब और हरियाणा की तरफ से चलेगी, जहां सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में ये शुक्रवार और शनिवार को बढ़कर 35 फीसदी से 40 फीसदी तक बढ़ सकती है. वहीं पटाखों की वजह से दो दिन तक हवा और ज्यादा खराब होने का अनुमान है.