अभिनेता रणबीर कपूर अपना 39वा जन्मदिन मना रहे है, इस स्पेशल डे पर रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भाई के साथ कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कर उन्हें विश किया है. रिद्धिमा ने एक फैमिली फोटो शेयर की है,जिसमें उनकी मां नीतू कपूर, बेटी समायरा और आलिया भट्ट नजर आ रही हैं.
रणबीर संग इस फोटो को शेयर कर रिद्धिमा ने भाई को प्यारा सा निकनेम भी दिया. वे लिखती हैं- ‘मेरे रॉकस्टार भाई को, तुम्हें जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद!!!हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.’ इसी के साथ रिद्धिमा ने भाई की तारीफ में टैग भी लिखा #youngerbutwiser यानि उनसे उम्र में छोटा है पर ज्यादा समझदार है.
रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर भी रणबीर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें एक्टर बर्थडे कैप पहने क्यूट नजर आ रहे हैं.