देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 41 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 276 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
29 हजार 621 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 29 हजार 621 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 99 हजार 620 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 194 लोगों की मौत हो चुकी है.
India reports 26,041 new #COVID19 cases, 29,621 recoveries, and 276 deaths in the last 24 hrs as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) September 27, 2021
Total cases 3,36,78,786
Total recoveries 3,29,31,972
Death toll 4,47,194
Active cases 2,99,620
Total vaccination: 86,01,59,011 (38,18,362 in last 24 hrs) pic.twitter.com/4591q0Xehp
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दिन देश में वैक्सीन की 38 लाख 18 हजार 362 डोज़ दी गईं. जिसके बाद अब टीकाकरण का कुल आंकड़ा 86 करोड़ एक लाख 59 हजार 11 पर पहुंच गया है.
केरल में 15 हजार 951 नए मामले दर्ज
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 951 नए मामले सामने आए है. वहीं 165 लोगों की मौत हो गई. केरल में कल 17 हजार 658 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 63 हजार 280 हो गई है.