पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी बुधवार को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए थे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के विमान ने अफगानिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भरी, बल्कि अमेरिका तक अपनी नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए उन्होंने पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल किया. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया.
सूत्रों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण कोरोना प्रबंधन, आतंकवाद, आतंकवाद का मुकाबल, संयुक्त राष्ट्र में सुधार और सुरक्षा परिषद में सुधार पर केंद्रित होगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार से मतलब है कि भारत को सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनाया जाए. भारत लंबे समय से अपना दावा स्थाई सदस्य के तौर पर पेश करता रहा है. वहीं पाकिस्तान को लेकर भी बातचीत होगी. आतंकवाद, मानव तस्करी, ड्रग तस्करी में पाकिस्तान शामिल है, ये दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. द्विपक्षीय वार्ताओं और क्वाड में चीन को लेकर बातचीत होगी, तमाम देश चीन की दादागिरी से परेशान है.
US: Prime Minister Narendra Modi arrives at Joint Base Andrews, Washington DC for his 3-day visit.
— ANI (@ANI) September 22, 2021
He will be attending the first in-person Quad Leaders’ Summit, hold bilateral meetings, & address United Nations General Assembly pic.twitter.com/CzU3qabCVT
अमेरिकी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
अमेरिकी एयरपोर्ट पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी भी मौजूद थे.
"Grateful to the Indian community in Washington DC for the warm welcome. Our diaspora is our strength. It is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world," tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/fXRif5I0oO
— ANI (@ANI) September 23, 2021
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.
Ecstatic Indian-Americans welcome PM Modi in Washington
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/9HUlhumQlh#PMModiUSVisit #PMModi pic.twitter.com/T8tLI7fD6J