देश में कोरोना महामारी से उबरने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. त्योहारों और वैक्सीनेशन के तेज अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बैठक के दौरान देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई.
58 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दी गई सिंगल डोज
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर जारी है और यह समाप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है.
सरकार ने गुरुवार को कहा था कि देश की वयस्क आबादी में 58 प्रतिशत को कोविड-19 टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 18 प्रतिशत को दोनों खुराकें दी गयी हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश में अब तक 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.