देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी बर्करार है. हर दिन बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए केस सामने आए है.जब कि 290 संक्रमितों ने जान गंवाई है.आज देश में कोरोना की स्थिति क्या है चलिए जानते है…
42 हजार 942 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं.
#COVID19 | Of 31,222 new cases and 290 deaths reported in India in the last 24 hours, Kerala recorded 19,688 cases and 135 deaths yesterday.
— ANI (@ANI) September 7, 2021
अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
टीके की 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 खुराक दी गईं
वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केरल में 19 हजार 688 नए मामले दर्ज
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 688 नए मामले सामने आए है. वहीं 28 हजार 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 135 मौतें हुईं.