जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा इस साल सांकेतिक तरीके से आयोजित की गई और रविवार को मंत्रोच्चार और जयघोषों के बीच ””समापन पूजा’ के साथ यह संपन्न हो गई. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
रक्षाबंधन को समाप्त हुई यात्रा
प्रवक्ता ने बताया कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिश्वर कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शांति, सौहार्द्र, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. बोर्ड ने छड़ी मुबारक को पवित्र गुफा तक पहुंचाने की व्यवस्था की. इस छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने ‘दशनामी अखाड़ा’ के संतों समेत अन्य के साथ शोभा यात्रा का नेतृत्व किया और सावन की पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के मौके पर यात्रा समाप्त हुई.
हेलीकाप्टर से पहुंचाई गई छड़ी मुबारक
शिव भक्तों ने घर बैठे ही पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए. रक्षा बंधन वाले दिन छड़ी मुबारक हेलीकाप्टर से पवित्र गुफा स्थल तक पहुंची. श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के अधिकारी, सुरक्षा बल, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. छड़ी मुबारक ने विधिवत पूजा अर्चना की. इसके साथ ही सांकेतिक बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई.