भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ गए हैं लेकिन टीकाकरण का आंकड़ा घटा है. एक दिन पहले पांच महीनों में सबसे कम कोरोना केस सामने आए थे और रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. अब बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा जारी किया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,178 नए कोरोना केस आए. वहीं 55 लाख टीके लगाए गए, जबकि इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड 88 लाख टीके लगाए गए थे. देशभर में पिछले 24 घंटे में 440 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 24 घंटे में 37,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2431 एक्टिव केस कम हो गए.
A total of 49,84,27,083 samples were tested for #COVID19 up to 17th August 2021. Of these, 17,97,559 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Qrd5Tt9aIE
— ANI (@ANI) August 18, 2021
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 32 हजार 519 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 14 लाख 85 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 67 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार 857
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 लाख 85 हजार 923
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 67 हजार 415
कुल मौत- चार लाख 32 हजार 519
कुल टीकाकरण- 56 करोड़ 6 लाख 52 हजार डोज दी गई