थोडे समय पहले ही दुल्हन बनी अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी अगली फिल्म लोस्ट की शूटिंग शरु कर दी है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
यामी गौतम इस फिल्म में एक क्राइम रिपोर्टर का रोल निभाने जा रही हैं. इसकी एक फोटो शेयर करते हुए यामी ने फैन्स को बताया की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फैन्स भी यामी की ये फोटो काफी पसंद कर रहे हैं.
यामी ने शुरू की फिल्म ’लॉस्ट’ की शूटिंग
फिल्म के पहले दिन की फोटो शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा कि,‘शूटिंग के लिए सेट तैयार है. यात्रा की शुरुआत.’लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू. बता दें कि जी स्टूडियोज और नमह पिक्चर्स की इस फिल्म में दिग्गज एक्टर पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
इन फिल्मों में भी नजर आएगी यामी
बता दें कि फिल्म में म्यूजिक शांतनु मोइत्रा ने दिया है. और इसके गाने स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं. यामी गौतम इसके अलावा बहुत जल्द हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘दसवीं’ में भी नजर आने वाली है.