संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस मुलाकात की जानकारी दी गई. शरद पवार के दफ्तर की तरफ से बताया गया कि पीएम मोदी के आवास पर हुई यह बैठक 57 मिनट तक चली. फिलहाल, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गई.
कुछ ही दिनों पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. इसके बाद खबर आई थी कि विपक्षी दल पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को रूप में देख रहे हैं.
Nationalist Congress Party leader Sharad Pawar calls on Prime Minister Narendra Modi in Delhi pic.twitter.com/NuDCpGQSn8
— ANI (@ANI) July 17, 2021
हालांकि, महाराष्ट्र की राजनीति के वरिष्ठ नेता ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ‘यह कहना गलत होगा कि मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार हूं.’ 80 वर्षीय पवार ने यह भी साफ किया था कि 2024 चुनावों के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा था, ‘राजनीतिक हालात बदल रहे हैं.’