देशभर के कई शहरों में कोविड वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें मिल रही हैं. जिस वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वैक्सीन की कमी की वजह से आज पूरे मुंबई में कहीं भी टीका नहीं लगाया जा रहा है. यहां टीकाकरण अभियान को बंद करना पड़ा है. हालांकि लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिल रही है.
देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. 21 जून को रिकॉर्ड 90 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा था. लेकिन अब रफ्तार सुस्त हो गई है. अबतक करीब 37 करोड़ वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं. लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 40 लाख लोगों को ही टीका लगाया गया.
जहां वैक्सीनेशन ने 90 लाख का आंकड़ा छू लिया था, अब ये आधे से भी कम पर आ चुका है. इसका एक कारण देश में फिर से वैक्सीन की कमी को भी माना जा रहा है.