मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर आदि को राज्य मंत्री बनाया गया है. कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है.
कई नेताओं ने शपथग्रहण समारोह शुरू होने से पहले मंत्री (Minister) पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह बार कैबिनेट में फेरबदल (Cabinet Reshuffle) हुआ है.
PM Modi congratulates his colleagues who took oath as Union Cabinet Ministers and as Ministers of State, today#CabinetExpansion2021 pic.twitter.com/AD5gnTugMt
— ANI (@ANI) July 7, 2021
सबसे खास बात रही कि जिन मंत्रियों ने पद की शपथ ली है उनमें 7 महिला मंत्री हैं. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में जगह दी गई है. उनके मंत्री बनने की खबर सुनते ही अनुप्रिया पटेल के कार्यालय में जश्न दिखा. अगले साल यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इसके साथ ही, कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे ने मंत्री पद की शपथ ली है. नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी को भी मोदी कैबिनेट में पहली बार जगह दी गई है. वह सुप्रीम कोर्ट की वकील भी हैं.