नई दिल्ली: देश में कोरोना के हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दूसरी लहर अभी भी कुछ क्षेत्रों में सीमित रूप में मौजूद है, हिल स्टेशनों पर पैदल चलने वाले लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं. यदि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है तो हम प्रतिबंधों में दी गई देरी को रद्द कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के 90 जिलों में 80 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 लाख से भी कम हो गई है. अभी भी कई जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 10 फीसदी है. यहां कोरोना वायरस फैल रहा है, इस जिले में तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में पिछले नौ दिनों में 50,000 से कम मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के 80 फीसदी नए मामले 90 जिलों से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले हैं.