गुजरात के आनंद तारापुर हाईवे पर इंद्रराज के पास सुबह 6.20 बजे ट्रक और इको के बीच हादसा हो गया. हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, इको में सवार लोग सूरत से भावनगर जा रहे थे, हमले के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और पीआई और डीवाईएसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस को सूचित किया है और मृतकों को वाहन से बाहर निकालने के लिए एक अभियान चलाया गया है, हादसा तारापुर थाना क्षेत्र में हुआ.
एक बच्ची समेत 10 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार तारापुर में इंद्रराज दुरावेट फैक्ट्री के पास तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. सूरत-भावनगर जा रहे ईको-वाहन और ट्रक के बीच हुए हादसे में एक युवती समेत 10 लोगों की मौत से पूरे सूबा में व्यापक शोक है. हादसे से यहां जाम की स्थिति बन गई थी.
108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई, और तारापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी है.
परिवार के 3 सदस्यों की अस्पताल में मौत
हादसे में गंभीर रूप से घायल परिवार के सात सदस्यों में से तीन की पालनपुर के सिविल अस्पताल में मौत हो गई.