राज्य में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी हो रही है, नए मामलों की संख्या घट रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 500 से कम नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 405 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10003 पहुंच गया है. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में अभी रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है.
राज्य में अब तक 8,01,181 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 9542 पहुंच गई है. जिनमें से 223 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 9319 लोग स्थिर हैं.राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97.62 प्रतिशत है.
कहा कितने मामले सामने आए
सूरत निगम 54, अहमदाबाद निगम 47, वडोदरा निगम 37, सूरत 24, वडोदरा 24, गिर सोमनाथ 20, राजकोट निगम 19, जूनागढ़ 18, पोरबंदर 16, राजकोट 13, अमरेली 12, जूनागढ़ निगम 12, भरूच 9, नवसारी 9, बनासकांठा 8 , गांधीनगर निगम 8, जामनगर निगम 8, खेड़ा, वलसाड 8-8, पंचमहल 7, आनंद 6, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर और कच्छ 5-5, साबरकांठा और तापी 4-4,जामनगर 3, महिसागर 3, अरावली 2, भावनगर 2, भावनगर निगम 2, मोरबी 2 और नर्मदा 1 में कुल 405 मामले सामने आए हैं.