उत्तर प्रदेश के आगरा में बोरवेल में गिरे 6 साल के शिवा को सेना के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया है. इसके लिए जवानों ने करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बच्चा सुबह 6 बजे बोरवेल में गिर गया और 10 घंटे से अधिक समय तक बोरवेल के अंदर रहा. बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल के बगल में खुदाई की गई, फिर उसे एक जाली की मदद से निकाला गया.
सेना के मुताबिक, बच्चा 90 से 95 फीट की गहराई में फंसा हुआ था.सेना ने जेसीबी से खोदाई कराने का काम शुरू कर दिया. सीसीटीवी कैमरे से बोरबेल में फंसे बच्चे की निगरानी की जा रही थी.दोपहर तीन बजे एनडीआरएफ की टीम ने बोरबेल में विशेष प्रकार का जाल रस्सी के सहारे फंसा दिया.
साथ ही बच्चे से उसके स्वजन की बात कराई. पानी, ग्लूकोज और बिस्कुट भी रस्सी के सहारे से नीचे भेजकर खिलाए.शाम पांच बजे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया. बच्चा सकुशल बताया जा रहा है.