TMC सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. साल 2020 से ही नुसरत और उनके पति निखिल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसके बाद नुसरत ने अपने पति पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी अपनी शादी को गैरमान्य बताया था. वहीं अब निखिल ने भी इस मामले में कई बड़े खुलासे किए है
क्या कहा निखिल जैन ने-
हम दोनों हस्बैंड-वाइफ की तरह रहे थे और जितने भी लोग उनके करीब है वो सब जानते हैं कि उन्होंने नुसरत के लिए बहुत कुछ किया है.
प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को प्रपोज किया था.और उन्होंने भी खुशी से मुझे अपनाया था.
मैंने बिना किसी लालच के उन्हें सहयोग किया है. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उनका व्यवहार बदलगया
निखिल ने -पिछले साल अगस्त में नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. और उसी के बाद उनका व्यवहार बदलने लग गया.
शादी को रेजिस्टर करवा लेते है लेकिन उन्होंने हमेशा बात नजरअंदाज की
नुसरत के निखिल पर आरोप
बता दें कि नुसरत ने निखिल पर आरोप लगाया था कि वो अवैध तरीके से मेरे बैंक खातों में से पैसे निकालता है. उन्होंने ये भी बताया था कि,”बैंक वालों से इस मामले में मैंने बात कर ली है. और अब बहुत जल्द मैं इसकी शिकायत करूंगी.” नुसरत ने निखिल पर उनके गहने छीनने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि, ”शादी के वक्त जो भी गहने मुझे मेरे माता-पिता , रिश्तेदारों और दोस्तों ने दिए थे. वो सभी निखिल ने मुझसे ले लिए है.”