नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. नए मामले का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. लेकिन कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब एक लाख नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2427 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. रविवार को पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 1.14 नए मामले सामने आए.जबकि 2677 कोरोना मरीजों की मौत हुई.
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,89,09,975 हो गई है. एक ही दिन में 1,74,399 मरीज ठीक हुए हैं.अब ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,71,59,180 हो गई है. हालांकि 14,01,609 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 24 घंटे में 2427 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 3,49,186 पहुंच गया है.
टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 23,27,86,482 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
2 महीने के बाद दर्ज किए गए सबसे कम मामले
देश में दो महीने बाद कोरोना के इतने कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 अप्रैल को भी कम मामले सामने आए थे. उस वक्त देशभर से 96 हजार 982 नए कोरोना लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.