गुजरात में 13 मार्च के 87 दिन बाद यानी 3 महीने में करीब 775 नए मामले सामने आए हैं और पहले 24 घंटों में 778 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 59 दिन बाद 2 हजार 613 मरीज ठीक हो चुके हैं, इससे पहले 10 अप्रैल को 2 हजार 525 मरीज ठीक हुए थे. रोजाना मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. यह 67 दिन पहले यानि 2 अप्रैल को 11 मरीजों की मौत हुई थी. इतनी ही मौतें 20 दिन पहले 11 मई को अहमदाबाद में हुई .
इस तरह राज्य में लगातार 34वें दिन नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. नतीजतन, राज्य की रिकवरी दर बढ़कर 96.80 प्रतिशत हो गया है, राज्य के अहमदाबाद और वडोदरा में अब तीन अंकों में नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
16 हजार 162 एक्टिव केस और 363 वेंटिलेटर पर
राज्य में अब तक 8 लाख 17 हजार 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या 9 हजार 944 हो गई है. अब तक 7 लाख 90 हजार 906 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में फिलहाल 16 हजार 162 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 363 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 15 हजार 799 मरीजों की हालत स्थिर है.