राज्य में कोरोना वायरस की दर धीमी होती जा रही है.नए मामलों की संख्या घट रही है,राज्य में पिछले 24 घंटे में एक हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 996 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण ने 15 मरीजों की जान ले ली है. इसके साथ ही कोरोना से कुल मृत्यु दर 9921 पहुंच गई है.
राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में आज 3004 मरीज कोरोना से ठीक हुए है, राज्य में अभी रिकवरी रेट 96.32 फीसदी है.
राज्य में अब तक 7,85,378 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 20087 तक पहुंच गई है. जिनमें से 382 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 19705 लोग स्थिर हैं, राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 96.32 प्रतिशत है.