टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर की है. जो बागी सीरीज की है जिसमें टाइगर ने दिखाया है कि जिन एक्शन सीन्स पर पब्लिक खूब तालियां बजाती है उन्हें करने में उन्हें कितनी दिक्कत होती है और कितनी रीटेक लेने पड़ते हैं.
टाइगर श्रॉफ ने एक शूटिंग का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि एक सीन में टाइगर को सीधा खड़ा रहने के लिए भी कितनी मेहनत करनी पड़ रही है. वो बार बार हिल रहे हैं. दूसरी वीडियो में हवा इतनी तेज़ है कि टाइगर अपनी शर्ट भी नहीं उतार पा रहे.
इन प्रोजेक्ट्स में दिखेगे टाइगर
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें गणपथ, बागी 4, हीरोपंती 2 और रैंबो का नाम शामिल है. इनमें ज्यादातर एक्शन फिल्में हैं और टाइगर का एक्शन ही लोगों को सबसे ज्यादा भाता है.