आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून को खेले जाने वाले फाइनल से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को थोड़ा मुश्किल वक्त गुजराना पड़ेगा. इंडिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बने हालात को देखते हुए इंग्लैंड में क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम लागू किए गए हैं.
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी साउथेम्पटन के एजेस बाउल पहुंचने के बाद क्वारंटीन हो गए हैं. इतना ही नहीं क्वारंटीन पीरियड में खिलाड़ियों को तीन दिन तक एक-दूसरे से मिलने की इजाजत भी नहीं होगी.बीसीसीआई एक वीडियो शेयर किया है जिसमे खिलाड़ियों को इंग्लैंड की लंबी यात्रा के दौरान फिल्में देखने के अलावा सोते हुए दिखाया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि बेस कैम्प पहुंचने के बाद खिलाड़ी आइसोलेट हो गए हैं. एजेस बाउल ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए बेस कैम्प है. इसी मैदान पर भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है.