बीजिंग: चीन के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गुआंगडोंग के शहरों में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सख्त तालाबंदी की गई है. हांगकांग से सटे प्रांत में अब तक 41 नए मामले सामने आए हैं. यहां आवाजाही प्रतिबंधित है, सूबे से बाहर जाने पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
चीन सरकार ने बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते फोसान शहर से 519 उड़ानें रद्द कर दी हैं. शहर के पांच इलाकों में लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है. सभी बाजार और सार्वजनिक स्थान भी बंद कर दिए गए हैं.शहर के 1.5 करोड़ के बड़े इलाके में शनिवार से सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं. चीन में अब तक 4.5 मौतों के साथ कोरोना के कुल 21,000 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर भारत का समर्थन करते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि वह हर तरह की मदद करेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, “महामारी की एक नई लहर के बीच, मैं एक बार फिर भारत के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हुं. इस मुश्किल घड़ी में चीन समेत सभी ब्रिक्स देश भारत के साथ खड़े हैं.