नई दिल्ली: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया. देश में कोरोना के मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कक्षा 12 की परीक्षा को लेकर अभिभावक भी छात्रों से असमंजस में थे.अब यह फैसला देश के लाखों छात्रों के हित में लिया गया है.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है. ऐसे माहौल में बच्चों पर दबाव डालना ठीक नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता.
गुजरात का शिक्षा विभाग भी आया निशाने पर
सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के पीएम मोदी के फैसले के बाद गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी इस मामले पर पुनर्विचार कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों की जान को जोखिम में डालकर परीक्षा न देने की वजह बताए जाने के बाद गुजरात का शिक्षा विभाग भी निशाने पर आ गया है. पीएम मोदी की अपील के बाद गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब इस असमंजस में है कि परीक्षा दी जाए या नहीं.