राजस्थान में पिछले दिनों पारा गिरने के बाद अब मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो अब राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके असर के चलते अब चार से पांच तक आंधी- बारिश का दौर चलेगा.
रविवार को भी प्रदेश के कई जगह आंधी- तूफान और ओलावृष्टि की जानकारी मिली थी.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोम से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण दो- तीन दिन दोपहर बाद आंधी- बारिश की संभावनाएं है. 5 जून तक अधिकतम तापमान अब गिरकर 36 डिग्री के आसपास रहेगा.
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोम की वजह से राजस्थान के कुछ भागो में 40 से 50 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. पश्चिम विक्षोभ का ये असर दोपहर बाद ही देखने को मिलेगा. आंधी व बारिश से तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज होगी.