कोरोना काल में कलाकारों की मौत की अफवाहों आजकल ट्रेंड हो रही है, बॉलीवुड दिग्गज परेश रावल के मौत की खबर भी जोरों पर चलने लगी. सोशल मीडिया पर परेश रावल के मौत की खबर ट्रेंड करने लगी. मगर ये खबर अफवाह साबित हुई.
क्या कहा परेश रावल ने
परेश ने इन अफवाहों का खंडन किया. परेश कहते हैं, ‘नहीं.. नहीं.. धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं का. लेकिन सबको बता दें कि मैं ठीक हूं और परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है.’ मार्च महीने में परेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से गुहार की थी कि पिछले दस दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वो अपना कोरोना टेस्ट करवा ले.
फिल्मों की बात करें, तो परेश और डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी हंगामा 2 में नजर आएगी. इसके साथ ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की तूफान में भी परेश अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 21 मई को रिलीज होगी. इसमें फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर बतौर लीड होंगे. इसके अलावा परेश आंख मिचौली और स्टोरीटेलर फिल्म का हिस्सा होने वाले है.