इजरायल और फलस्तीन के बीच मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात को संघर्ष और तेज हो गया है. फिलिस्तीन की सत्ता पर काबिज आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल के हवाई हमलों के ताजा जवाब में उस पर 130 से ज्यादा रॉकेट यहूदी देश की राजधानी तेल अवीव पर दागे हैं. इन हमलों में गाजा में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है. वहीं, इजरायल के लोद में प्रमुख झड़पें होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकाल की घोषणा कर दी.
इजरायल ने अपने डिफेंस सिस्टम से अधिकतर हमास के राकेट को नष्ट कर दिया है, जबकि हमास समर्थक सोशल मीडिया में इजरायल को काफी नुकसान होने का दावा कर रहे हैं. हमास का इजरायल पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है.
इजरायल ने अपने डिफेंस सिस्टम से अधिकतर हमास के राकेट को नष्ट कर दिया है, जबकि हमास समर्थक सोशल मीडिया में इजरायल को काफी नुकसान होने का दावा कर रहे हैं. हमास का इजरायल पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है.
सोमवार को आतंकी संगठन हमास ने 300 से अधिक राकेट इजरायल पर दागे थे, जिसमें कुछ इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद इजरायल ने फिलिस्तीन में हमास के 150 से अधिक ठिकानों को टारगेट किया था. इसके बाद इजरायली एयरफोर्स ने मंगलवार को हवाई हमले में गाजा पट्टी में 13 मंजिला बिल्डिंग पर हमला किया था.