पीएम मोदी ब्रिटेन में आयोजित जी-7 समिट में हिस्सा नहीं लेगें,अगले महिने इस समिट का आयोजन किया गया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी प्रदान की है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि- युनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी को दिए गए न्यौते की सराहना करते हैं. लेकिन, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री जी-7 सम्मेलन में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद नहीं रहेंगे.”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अध्यक्षता में अगले महिने इस समिट का आयोजन किया गया है, इस समिट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को खास तौर पर आमंत्रण दिया गया था.