भारत में कोरोना संक्रमण ने कहर मचाया है. हर दिन रिकोर्ड ब्रेक मामले सामने आ रहे है. हाला कि पिछले दो दिनों से थोडी राहत मिल रही है. संक्रमण आंशिक गिरावट दर्ज की जा रही है, यदि पीछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3876 मरीजों की मौत हुई है.अब तक 2 लाख 49 हजार 992 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 56 हजार 082 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति
- कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575
- कुल डिस्चार्ज- 1 करोड 90 लाख 27 हजार 304
- कुल मौत- 2 लाख 49 हजार 992
- एक्टिव केस- 37 लाख 15 हजार 221
- कुल टीकाकरण- 17 करोड़ 27 लाख 10 हजार 066 डोज
India reports 3,29,942 new #COVID19 cases, 3,56,082 discharges and 3,876 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 11, 2021
Total cases: 2,29,92,517
Total discharges: 1,90,27,304
Death toll: 2,49,992
Active cases: 37,15,221
Total vaccination: 17,27,10,066 pic.twitter.com/tYoQlB5hQx
महाराष्ट्र और दिल्ली में अभी भी कोरोना संक्रमण से बूरा हाल है. हालाकि केस में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 236 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख 38 हजार 973 हो गया है. फिलहाल राज्य में 5 लाख 90 हजार 818 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है.
अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए.