बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे है जो हमेशा अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है. अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन की दोस्ती भी कुछ ऐसा ही है.
हाल ही में वरुण और नताशा शादी के बंधन में बंधे थे. कृति ने बताया कि शादी के बाद वरुण के स्वभाव में कितना परिवर्तन आया.
एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने वरुण के बारे में बताया कि- हम दोनों को साथ में काम किए हुए कुल 6 महीने का समय हो चुका है.
Bhediya Varun Dhawan
कृति ने बताया वरुण अब शादीशुदा होने के बाद भी बिल्कुल वैसे ही है. अब वरुण ज्यादा मैच्योर हो गये है.
भेडिया फिल्म में वरुण संग जुड़ने को लेकर कृति ने कहा कि भेड़िया एक मोन्सटर कॉमेडी फिल्म थी. हमने साथ में जो पिछली फिल्म की थी उससे ये पूरी तरह से अलग थी.इस फिल्म ज्यादा मजा आया.