देश में कोरोना का कहर बेकाबू हो रहा है, एसे में अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने रविवार को कहा कि भारत में कोरोना के वर्तमान संकट से उबरने के लिए सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना ही एकलौता उपाय है. फाउची ने इस महामारी से निपटने के लिए घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार फाउची ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस महामारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लोगों का टीकाकरण बेहद आवश्यक है, उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है. जिसे न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी अपने संसाधन मिल रहे हैं.
साथ ही एक सवाल के जवाब में फाउची ने कहा कि जिस तरह चीन ने करीब एक साल पहले किया था, वैसे ही भारत को तत्काल रूप से अस्थायी अस्पताल बनाने की आवश्यकता है.