भावनगर के वरतेज गांव के कोली समुदाय के युवा चेतन सकारिया को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में चुना गया था. परिवार में भाई के बाद अब चेतन ने अपने पिता की छत्रछाया खो दी है. इस प्रकार कुछ ही समय में भाई और पिता दोनों की छत्रछाया खो गई.
चेतन सकारिया ने हाल ही में मीडिया को बताया, “मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि मेरे पिता कोरोना संक्रमित थे” मैं भाग्यशाली हूं कि राजस्थान के मेनेजमेन्ट ने मुझे समय पर पगार दिया, और मेंने धनराशि को अपने परिवार तक पहुंचाई. ताकि इसका उपयोग पिता के इलाज में किया जा सके.
राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह मिली
चेतन साकारिया को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में जगह मिली थी, आईपीएल में चुने जाने से कुछ समय पहले ही अपने भाई को खो दिया था और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की है.
चेतन सकारिया के पिता की रिपोर्ट आठ दिन पहले पॉजिटीव आई थी. उनके पिता को तब एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो दिनों से उनकी तबियत और नाजूक हो गई थी, और आज सुबह उनका निधन हो गया.