देश में कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ रहे है. कई बॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए आगे आए है. एसे में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के केप्टन विराट कोहली ने भी मदद का हाथ आगे बढाया है, वह दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर जुस्सेदार पोस्ट अपलोड करते रहते है.
InThisTogether के नाम फंड एकत्रित करने के लिए अनुष्का-विराट ने एक मुहिम शुरू की थी. कुछ ही दिनों में दोनों ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर लिया था. अब रविवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम दिया है. अनुष्का-विराट की इस हौसला अफजाई के लिए फैन्स उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
शॉर्ट वीडियो में डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, वार्ड ऑफिसर्स नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने इन सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि उनकी सच्ची निष्ठा प्रेरणादायक है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स ही हमारे देश के असली हीरो हैं.