कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. एसे में कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आए है. भारतीय क्रिकेट टीम के केप्टन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी कोरोना पीडितो की मदद के लिए आगे आए है.
लिब्रिटी कपल ने अपनी तरफ से 2 करोड़ रुपयों का दान किया है. दोनों ने Ketto नामक प्लेटफॉर्म के जरिए #InThisTogether नामक फंडरेजर की शुरुआत करने की भी पहल है. इस फंडरेजर के तहत विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फिलहाल 7 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है.
विराट और अनुष्का ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि- #InThisTogether नामक उनका ये अभियान लगातार 7 दिनों तक चलेगा और इस अभियान से इकट्ठे किये गये पैसे ACT ग्रांट्स नामक संस्था को दिये जाएंगे. बयान के मुताबिक ये संस्था ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर तमाम तरह की जरूरी सामग्रियों को राहत के तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.