भारत में कोरोना की दूसरी और जानलेवा लहर चल रही है.इस समय में देश को संयुक्त राष्ट्र संघ महत्वपूर्ण मदद मिली है, यूएन ने भारत को अबतक 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और एक करोड मेडिकल मास्क प्रदान किए है.
यूएन चीफ के प्रवक्ता ने माहिती दी है कि संयुक्त राष्ट्र की टीम भारत की लगातार मदद कर रही है,इसके अलावा करीब 1 करोड़ मेडिकल मास्क और 15 लाख फेस शील्ड भी भेज गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की टीम ने भारत की मदद के लिए वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स की भी खरीद की है. इसके अलावा यूनिसेफ की ओर से भी कोरोना से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों की सप्लाई भारत को की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने बड़ी संख्या में टेस्टिंग मशीनों और किट्स की भी खरीद की है. इसके अलावा एयरपोर्ट थर्मल स्कैनर भी खरीदे गए हैं.
देश में बीते कई दिनों से 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं और 3,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2,26,000 संक्रमितो की मौत हौ चुकी है.