भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून में ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की है.बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है.
किसी नए चेहरे को टीम में जगह नहीं मिली। उम्मीदों के विपरीत, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी नहीं कर सके. जबकि शानदार फॉर्म से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी नहीं चुना गया है.भारतीय टीम इस महीने के अंत या जून की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन बुमराह। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव