अभिनेता सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.सिद्धार्थ अक्सर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय बेखोफी से रखते हैं.ऐसे में अब सिद्दार्थ ने भाजप के सांसद तेजस्वी सूर्या की तुलना आतंकवादी अजमल कसाब से कर दी है, जिसके चलते वो चर्चा में आ गए हैं.
क्या कहा सिद्धार्थ ने
सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, तेजस्वी सूर्या, अजमल कसाब से भी अधिक खतरनाक और एक दशक बड़े हैं. इस ट्वीट को सेव कर लो.
@Tejasvi_Surya is far more dangerous and just a decade older than #AjmalKasab.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) May 5, 2021
Save this tweet. It will unfortunately age well.
सिद्धार्थ के ट्वीट पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी प्रतिक्रिया दी.एक्टिविस्ट राहुल ईस्वर ने भी सिद्धार्थ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कि ये ट्वीट बहुत दुखद है.आप चाहें तेजस्वी की बातों से सहमत न हों, लेकिन सासंद की तुलना एक हत्यारे से करना गलत है. हो सकता है आपने ये गुस्से में लिखा हो, लेकिन आपको एक बार फिर से इस पर विचार करना चाहिए.