पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन इजाफा हुआ हैं. राजधानी में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है. इस इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये हो गया है. तो डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर आपकों चुकाने होगे.
क्या है दूसरे शहरों का हाल
चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में पेट्रोल के नए दाम क्रमश: 92.90, 97.34, 91.14, 94.01 रुपये प्रति लीटर हो गए है, वहीं इन शहरों में डीजल का दाम क्रमश: 86.35, 88.49,84.26, 86.31 रुपये प्रति लीटर है.
तीन दिनों में इतने बढे दाम
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का दाम में बढोतरी जारी है. मंगलवार को कच्चा तेल सात सप्ताह के अपने उच्चतम सपाटी पर पहुंच गया था. लेकिन कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ा था. उस दौरान पेट्रोल 77 पैसे और डीजल 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. अब लगातार तीन दिन में पेट्रोल 62 पैसे और डीजल 69 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
हर दिन सुबह 6 बजे कीमतें आती है सामने
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई कीमते लागू हो जाती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई अन्य टैक्स जैसे एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जैसी कई चीजें जोड़ने के बाद इनके रेट लगभग दोगुना हो जाते हैं. इन्ही चीजो के आधार तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम आप SMS से जरिए भी पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही इंडियल ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होता है. ध्यान रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है. ये आपको आसानी से इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर ही मिल जाता है.