अमेरिका ने कोविड 19 वैक्सीन के लिए कच्चा माल भेजा है. जिससे भारत में 2 करोड़ डोज कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन हो सकता है. अमेरिका की मेडिकल एंड की छठी खपत के रूप में यह कच्चा माल पहुंचा है. अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने बुधवार को बताया है कि उसने इस हफ्ते जो कच्चा माल भेजा है, उससे भारत में कोविशील्ड के दो करोड़ डोज तैयार हो सकते हैं. .
अमेरिकी सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के 81 हजार से ज्यादा वायल का एक जथ्था भेजा है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा रूप ले चुकी है. इसलिए सभी देश मदद के लिए आगे आए हैं. यूरोपीय संघ ने 22 लाख यूरो यानि की करीब 19 करोड़ रुपये की इमरजेंसी फंडिंग देने की घोषणा की है.
27 देशों के यूरोपीय संघ ने कहा है कि यूरोपीय आयोग द्वारा ऐलान की गई फंडिंग यूरोपीय संघ के देशों द्वारा अलग-अलग दी जा रही सहायता का हिस्सा नहीं है. यूरोपीय संघ ने कहा, ‘यूरोपीय आयोग ने ऐलान किया है कि वह भारत में कोविड-19 संक्रमण से निपटने में सहयोग के लिए 2.2 मिलियन यूरो का शुरुआती फंड देगा.