IPL पर कोरोना की आंच आ गई है. और कई खिलाडी कोरोना संक्रमित हुए है, खिलाडीयों की परिवारों में भी उनकी वापसी को लेकर चिंता फैली है.
IPLसस्पेंड होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वार्नर ने उन्हें परिवार की तरफ से वापस आने के लिए भेजे गए एक इमोशनल मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ऑस्ट्रेलियाई ऑपनिंग बल्लेबाज इस समय दिल्ली में हैं. वार्नर की पत्नी और उनके तीन बेटीयां उनके घर वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं. वार्नर ने मैसेज की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनकी बेटियों ने लिखा है ” प्लीज डैडी, आप जल्दी ले सीधे घर वापस आ जाओ. हम आपको बहुत याद करते हैं और आपसे बहुत प्यार करते हैं. इवी, इंडी इस्ला की ओर से ढेर सारा प्यार.”
ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइटें है बंध
डेविड वार्नर और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए घर वापस जाने में भी मुश्किले हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखे हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि आईपीएल में शामिल हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुरक्षित घर वापस आए.