आज सोना और चांदी में एक बार फिर कमजोरी है. कल सोना 600 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ था, चांदी में भी 2470 रुपये यानी पौने चार परसेंट की बढ़ोतरी रही थी.
आज सोने में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोना फिलहाल 47100 के ऊपर टिका हुआ है. सोना एक बार फिर पिछले हफ्ते के लेवल पर आ गया है. सोना MCX पर 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है.
चांदी का मई वायदा सोमवार को 2460 रुपये की मजबूती के साथ 70,000 रुपये के बेहद करीब बंद हुआ था. लेकिन आज चांदी वायदा में गिरावट दिख रही है. चांदी 170 रुपये की कमजोरी के साथ 69700 रुपये प्रति किलो के लेवल पर आ गया है.