दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच दिल्ली सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे और सबसे बड़े फेज को शुरू किया है. तीसरे फेज में 18-45 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन आज से शुरू हुआ
दिल्ली के लगभग 90 लाख लोग इस कैटेगरी में वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र होंगे. टीकाकरण अभियान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए है. प्रत्येक स्कूल में पांच-पांच वैक्सीनेशन बूथ होंगे.राज्य सरकार ने लाभार्थियों की ज्यादा से ज्यादा संख्या को अकोमोडेट करने के लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन बूथ सेटअप किए हैं.
दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ”मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।” pic.twitter.com/GVEVjtdg9f
500 वैक्सीन सेंटर्स पर 45+ टीकाकरण
फिलहाल दिल्ली के लगभग 500 वैक्सीन सेंटर्स पर 45 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीन बड़े प्राइवेट अस्पतालों अपोलो, मैक्स और फोर्टिस ने सीमित टीकाकरण केंद्रों में शनिवार से 18-45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है.