दिल्ली में कोरोना कहर जारी है.पिछले 24 घंटे में 18043 नए मामलें सामने आए है. और 448 मरीजों की मौत हुई है, दिल्ली में अब तक 1212989 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 17414 मरीजों ने जान गंवाई है.
अरविंद केजरीवाल ने सेना से मांगी मदद
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के नायब मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सेना, निजी क्षेत्र सहित कई प्रतिष्ठानों और संस्थानों से बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिए मदद मांग रही है.440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला है जो आवंटित कोटा 590 मीट्रिक टन और दिल्ली के लिए आवश्यक 976 मीट्रिक टन से बहुत कम है.
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार विभिन्न लोगों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मदद मांग रही है, जिसमें सेना से ट्रक मांगना और डीआरडीओ से 500 बिस्तरों की मांग शामिल है.’’कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहर में होम क्वॉरंटीन सिस्टम को और मजबूत बनाएं.