कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाल आईपीएल मैच रीशड्यूल हो गया है. दो खिलाडी कोरोना संक्रमित हो गए है, और अन्य पांच खिलाडी की तबियत खराब है.
नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पैट कमिंस सहित 5 खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं. मैच आज अहमदाबाद में होने वाला था.
इन सावधानीयों के साथ हुआ था IPL-2021 का आय़ोजन
पिछले दो साल से आइपीएल का आयोजन बायो सिक्योर एनवायरमेंट में किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों पर बाहर आने-जाने की मनाही सहित कई तरह के पाब्दिया लगी हौती है. हालांकि अभी तक के किसी मैच में कोई बाधा नहीं आई थी. आईपीएल या फिर बीसीसीसीई की तरफ से इस पर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी थी. आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने कहा था कि कि पहले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले कुछ होटल से खाना मंगाने की अनुमति दी गई थी पर अब यह सुविधा ले ली गई है.