इस वर्ष की शुरुआत में यह घोषणा की गई थी कि फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म तूफ़ान 21 मई को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है,लेकिन देश में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने रिलीज को टालने का फैसला किया है.
देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है इसिलिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मृणाल ठाकुर भी हैं. यह खेल पर आधारित दूसरी फिल्म है जिसमें मेहरा और अख्तर सहयोग कर रहे हैं.
दोनों ने आखिरी बार 2013 की हिट फिल्म भाग मिल्खा भाग में साथ काम किया था जो मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित थी. तुफान में परेश रावल और ईशा तलवार भी हैं.