देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी जानलेवा साबित हो रही है. आए दिन रिकॉर्ड ब्रेक नए केस सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों ने वैश्विक रिकॉर्ड ही ब्रेक कर दिए है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना से मौत का आंकड़ा 3700 मरीजों के आसपास पहुंचा है. शक्रवार को कोरोना के 4 लाख मामले आए थे तो शनिवार को 3.92 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं. 3689 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
देश में कोरोना की स्थिति
- कुल कोरोना मामले- 1 करोड़ 95 लाख, 57हजार 457
- कुल डिस्चार्ज-1 करोड़ 59 लाख 92 हजार 271
- कुल मौतें- 2 लाख 15 हजार 542
- सक्रिय मामले: 33 लाख 49 हजार 644
- कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 68 लाख16 हजार 31 डोज
भारत में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3689 मौतें हुई है. वहीं 3,07,865 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं.
30 अप्रैल तक देश में 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 44 हजार 485 टीके लगे. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने के दूसरे फेज के अभियान का शुभारंभ हुआ है.